कोलकाता में पटाखा फोड़ने के आरोप में 290 गिरफ्तार, 1000 किलो पटाखे जब्त


कोलकाता: कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा पटाखों के इस्तेमाल खरीद और बिक्री पर प्रतिबंध लगाने पर कोई खास असर नहीं रहा। शनिवार रात दीपावली के दिन महानगर कोलकाता समेत पूरे राज्य में जमकर आतिशबाजी हुई है। हालांकि पुलिस ने कोलकाता के अलग-अलग क्षेत्रों से 290 लोगों को गिरफ्तार किया है।
रविवार सुबह कोलकाता पुलिस मुख्यालय लाल बाजार की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि पुलिस ने पूरे महानगर के अलग-अलग क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया था और 290 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया जो आतिशबाजी कर रहे थे।
इसके अलावा अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी कर 1054 किलो प्रतिबंधित पटाखे जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ एक्सप्लोसिव एक्ट की धाराओं के तहत मामले दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।