अन्तर्राष्ट्रीयब्रेकिंग

पाकिस्तान के चीफ जस्टिस मियां साकिब निसार ने पानी का नया फार्मूला बताया, सोशल मीडिया पर लोग खूब ले रहे मजे

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के चीफ जस्टिस मियां साकिब निसार ने पानी का नया फार्मूला बताया है, जिसे सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। पानी के इस नये फार्मूले पर लोग सोशल मीडिया पर खूब मजे ले रहे हैं। दरअसल, पाकिस्तान की पत्रकार गुल बुखारी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें चीफ जस्टिस मियां साकिब निसार देश में पानी की समस्या को लेकर बोल रहे हैं- 4 सोर्सिस हैं पानी की। लेकिन उसमें से कोई एक सोर्स भी नहीं है जिससे पाकिस्तान पानी प्रोड्यूस कर सके। फिर वह कहते हैं- ‘पानी का फॉर्मूला तो है हमारे पास- H2Zero’। जैसे ही उन्होंने H2Zero कहा, यह वीडियो वायरल हो गया। ज्ञात हो कि पानी का फार्मूला H2O होता है। लेकिन पाकिस्तान के चीफ जस्टिस साकिब के अनुसार, पानी का फार्मूला H2O नहीं बल्कि H2Zero होता है। वीडियो वायरल होने के बाद जहां कई लोग निसार साहब की डिग्री चेक करने की बात कह रहे हैं, वहीं कुछ लोग उनके पक्ष में कह रहे हैं कि वह केमिस्ट थोड़ी न हैं।

Related Articles

Back to top button