राज्यराष्ट्रीय

अग्निवीर सेना भर्ती रैली में 291 अभ्यर्थी रहे शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल

अजमेर : अग्निवीर सेना भर्ती रैली में शारीरिक दक्षता परीक्षा में 291 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए। सेना भर्ती कार्यालय जोधपुर के निदेशक (भर्ती) कर्नल दीपांकर बसु ने बताया कि अग्निवीर के रूप में राष्ट्र की सेवा करने के लिए भारतीय सेना द्वारा युवाओं को विशेष अवसर प्रदान किया जा रहा है। इसके लिए अजमेर स्थित कायड़ विश्राम स्थली में अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह भर्ती रैली आगामी 26 जून तक चलेगी। प्रवेश परीक्षा के माध्यम से शॉर्ट लिस्टेड 8540 युवओं में से गुरूवार को 902 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए उपस्थित हुए।

उन्होंने बताया कि शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों में से 291 युवा सफल घोषित किए गए। सफल अभ्यर्थियों के अन्य परीक्षण, औपचारिकताएं एवं दस्तावेज सत्यापन के कार्य हुए। इसमें खरे उतरे अभ्यर्थियों का मेडिकल अगले दिन प्रातः 6 बजे से मेडिकल बोर्ड द्वारा किया जाएगा। मेडिकल में अनफिट रहने वाले युवा मिलिट्री हॉस्पिटल जोधपुर में समीक्षा करवा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button