2999 रुपये में ले जाओ Revolt की इलेक्ट्रिक बाइक, डाउन पेमेंट की भी जरूरत नहीं
Revolt ने भारत में आज अपनी दो नई इलेक्ट्रिक बाइक्स Revolt RV 400 और Revolt RV 300 को लॉन्च कर दिया है। खास बात यह है कि कंपनी ने इन बाइक्स को यूनीक पेमेंट प्लान के साथ बाजार में उतारा है। आइये जानते हैं इन दोनों बाइक्स के फीचर्स और पेमेंट प्लान्स
यूनीक पेमेंट प्लान के तहत RV 400 के शुरुआती मॉडल के लिए ग्राहक को हर महीने 3,499 रुपये और टॉप मॉडल के लिए 3,999 रुपये देने होंगे। जबकि RV 300 के लिए 2,999 रुपये हर महीने देने होंगे। ये पेमेंट सिर्फ 37 महीने तक देनी होगी। कंपनी के मुतबिक ग्राहकों को कोई डाउन पेमेंट नहीं देना होगा और यह रेंटल या लीज प्लान नहीं है, बल्कि ग्राहक पहले दिन से ही इन बाइक्स का मालिक बन सकता है।
Revolt RV300
RV300 इलेक्ट्रिक बाइक में 1.5 kw की मोटर और 2.7 kw की बैटरी लगी है। फुल चार्ज होने पर रिवोल्ट आरवी300 इलेक्ट्रिक बाइक 80 से 150 किलोमीटर तक चलेगी। इसकी टॉप स्पीड 65 किलोमीटर है।
Revolt RV400
RV400 इलेक्ट्रिक बाइक में 3kW की मोटर और 3.24kW लिथियम आयन-बैटरी दी गई है। इसकी टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है। एक बार फुल चार्ज होने पर 156 किलोमीटर तक चलेगी। इसे बाइक के साथ मिलने वाले चार्जिंग केबल के साथ रेग्युलर 15 ऐंपीयर प्लग पॉइंट पर चार्ज किया जा सकता है। यानी इस बाइक को आप कही भी चार्ज कर सकते हैं।
दोनों बाइक्स आर्टिफिशल इंटेलिजेंस से लैस हैं। इनमें रिवोल्ट मोबाइल ऐप की सुविधा दी है। इस ऐप से आप अपनी बाइक को ट्रैक करने के अलावा ट्रिप हिस्ट्री चेक कर सकते हैं। RV400 की डिलीवरी सितंबर से दिल्ली में शुरू हो जाएगी। इन दोनों बाइक्स की बैटरी पर 8 साल या 1.5 लाख किलोमीटर की वॉरंटी है। इसके अलावा कंपनी 3 साल या 30 हजार किलोमीटर तक फ्री मेनटेनेंस का फायदा दे रही है। इसके अलावा बाइक्स पर 5 साल या 75 हजार किलोमीटर तक की वॉरंटी और फ्री इंश्योरेंस मिलेगा।