2nd TEST: स्टोक्स-बेयरेस्टो की फिफ्टी, संभली इंग्लैंड की पारी
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/11/ENg_ind1479529985_big.jpg)
भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम के डॉ. वाइ. एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम पर पांच मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल जारी है। इंग्लैंड ने 103 रनों पर पांच विकेट से आगे खेलना शुरू किया, जॉनी बेयरेस्टो और बेन स्टोक्स ने मिलकर इंग्लिश पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाज फिफ्टी जड़ चुके हैं।
तीसरे दिन के दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर आर. अश्विन ने बेयरेस्टो के खिलाफ डीआरएस का इस्तेमाल किया, हालांकि भारत को इसमें सफलता नहीं मिली। मैच का दूसरा दिन भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा था। टीम इंडिया के 455 रनों के जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत काफी खराब रही थी।
भारत की ओर से आर अश्विन ने दो जबकि मोहम्मद शमी और जयंत यादव ने अभी तक एक-एक विकेट लिए हैं। इंग्लैंड की ओर से जो रूट (53) के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ ज्यादा रनों का योगदान नहीं दे सका।
इंग्लिश तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के दाहिने पैर का स्कैन किया जाएगा। ब्रॉड को मैच के दूसरे दिन दाहिने पैर में दर्द महसूस हुआ था। ब्रॉड मैच के पहले दिन भी कलाई और पैर में परेशानी के कारण मैदान से बाहर चले गए थे। उनकी कलाई में मामूली चोट थी जबकि पैर की समस्या ज्यादा गंभीर है। उनके पैर के स्कैन का रिजल्ट शनिवार को भी सामने आने की संभावना नहीं है। ब्रॉड साल 2012 में भारत दौरे में पैर की चोट के बाद टेस्ट सीरीज के दौरान सिर्फ 36 ओवर ही फेंक पाए थे। ब्रॉड ने मैच में दूसरे दिन सुबह गेंदबाजी की थी और दूसरी नई गेंद से सिर्फ चार ओवर फेंक पाए थे। तेज गेंदबाज ब्रॉड की समस्या अगर अधिक गंभीर रहती है तो क्रिस वोक्स को टीम में जगह मिल सकती है जिन्हें विशाखापट्टनम में जेम्स एंडरसन को टीम में शामिल करने के लिए प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया है। इंग्लैंड के पास स्टीवन फिन और जैक बॉल जैसे तेज गेंदबाजों के विकल्प भी मौजूद हैं।
इससे पहले टीम इंडिया ने पहली पारी में 455 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली ने 167 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 119 रनों का योगदान दिया था। अश्विन 58 रन बनाकर टीम इंडिया को 400 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। जयंत यादव ने लोअर ऑर्डर में 35 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी।