3 घंटे में 75 सड़कछाप मजनूं को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गुड़गांव. हरियाणा दिल्ली से सटे साईबर सिटी गुड़गांव में एक बार फिर से गुड़गांव पुलिस ने एमजी रोड़ पर ऑपरेशन रोमियो चलाया जिसमें गुड़गांव पुलिस ने 75 रोमियों को गिरफ्तार किया है. इससे पहले भी गुड़गांव पुलिस ने 26 सितम्बर और 10 अक्टूबर को ये ऑपरेशन चलाया था, जिसमें सौ सौ से भी ज्यादा मनचले पकड़े गए थे.
गुड़गांव पुलिस के ये जवान जिन युवको को कॉलर से पकड़ ले जा रही है ये वो बेशर्म और सड़कछाप मजनूं हैं जो किसी की भी बहन बेटी को छेड़ने से परहेज नहीं करते . ऐसे सैंकड़ो मजनूओं को जेल की हवा खिला चुकी गुड़गांव पुलिस ने देर रात फिर से ऐसे 75 मजनूओं को पकड़ा है जो कि सड़क पर या मॉल के सामने खडी लड़कियों पर छींटाकशी और छेड़खानी करते हैं. गुड़गांव पुलिस ने एमजी रोड़ पर ऑपरेशन रोमियों फ्री ड्राइव चलाई जिसमें तीन घंटे में ही 75 रोमियो क पुलिस ने छेड़खानी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा.
तरीका वही पुराना है गुड़गांव पुलिस की महिला कर्मी सादे कपड़ो में एमजी रोड़ पर मॉल्स के सामने खड़ी हुई तो दर्जनों ऐसे सड़कछाप मजनूं वहां से निकले जहां महिला पुलिस कर्मी खड़ी थी और छींटाकशी के साथ साथ अभद्र कमेंट पास करने लगे. कुछ तो कर्मियों के पास आकर छेड़खानी भी करने लगे.
पुलिस ने जिन रोमियो को पक़डा है उनमें से अधिकतर शराब के नशे में चूर हैं. मॉल के बाहर की बात तो छोडिए एमजी रोड़ मेट्रो स्टेशन के नीचे और गुड़गांव के सबसे व्यस्तम इफको चौक के बस स्टॉप पर जब ये महिला पुलिसकर्मी खड़ी हुई तो देखिए कि तरह से गाडियां और बाईक बिना रुकवाए इनके पास रुकने लग रही हैं और उनमें बैठे मनचले उनसे छेडखानी करते हैं.
गुड़गांव पुलिस ने इससे पहले ये ड्राइवर 26 सितम्बर और 10 अक्टूबर की रात भी चलाई थी जिसमें मनचलो का ये आंकड़ा सौ के पार चला गया था. लेकिन सवाल वही है कि क्या ये वही चकाचौंध वाला शहर है जिसको साईबर सिटी कहा जाता है. इतनी गिरफ्तारियां होने के बावजूद भी लोग सुधरने को तैयार नहीं. अब गुड़गांव पुलिस ने भी ठान ली है कि भविष्य में ये मुहीम लगातार चलेगी ताकि गुड़गांव की आबोहवा को सुधारा जा सके.