व्यापार

3 दिन बाद आज सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, 5 महीने के निचले स्तर पर आया पेट्रोल

नई दिल्ली: लगातार तीन दिनों तक यथावत बने रहने के बाद आज गुरुवार को पेट्रोल-डीजल के दाम घट गए हैं। देश के कई बड़े शहरों में आज पेट्रोल और डीजल के भाव में पांच से छह पैसे की कमी आई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार, 27 फरवरी को पेट्रोल का भाव पिछले पांच महीनों के न्यूनतम स्तर पर आ गया है। कीमतों में यह गिरावट ब्रेंट क्रूड ऑयल के भाव में कमी की वजह से आई है। क्रूड ऑयल के भाव में चीन के बाहर कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी के चलते लगातार पांचवें दिन गिरावट देखी गई है।

दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल पांच पैसे की गिरावट के साथ 71.96 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है और डीजल भी पांच पैसे की गिरावट के साथ 64.65 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। कोलकाता की बात करें, तो यहां पेट्रोल पांच पैसे की गिरावट के साथ 74.60 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल भी पांच पैसे की ही गिरावट के साथ 66.97 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

मुंबई की बात करे, तो यहां पेट्रोल का भाव पांच पैसे की गिरावट के साथ 77.62 रुपये पर आ गया है और डीजल पांच पैसे की गिरावट के साथ 67.75 रुपये पर बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल के भाव में गुरुवार को छह पैसे की गिरावट आई है, जिससे यह 74.75 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। वहीं, यहां डीजल पांच पैसे की गिरावट के साथ 68.27 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

Related Articles

Back to top button