3 लाख से सस्ती है ये कार, माइलेज भी देती है कमाल का, मिल रही है छूट
Renault Kwid भारत की सबसे लोकप्रिय कारों में से एक है। इसकी कीमत इसे खास बनाती है। बता दें कि इसकी शुरुआती कीमत 5 लाख रुपये से भी कम है, जिसके चलते आम आदमी के बजट में यह एक शानदार ऑफर है। हाल ही में Renault ने अपनी Kwid का फेसलिफ्ट वर्जन भारत में लॉन्च किया था, जिसमें पहले के मुकाबले कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। इसके अलावा इस हैचबैक में कई नए सेफ्टी फीचर्स शामिल किए हैं। ऐसे में अगर आप Renault Kwid या Renault Kwid Facelift खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए एक बेहतर मौका साबित हो सकता है। दरअसल कंपनी की तरफ से इन कारों पर 50000 रुपये का का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। तो डालते हैं इन ऑफर्स पर एक नजर
Renault Kwid के मौजूदा मॉडल पर कितनी छूट
Renault Kwid के पुराने मॉडल के चुनिंदा स्टॉक पर 50000 रुपये तक की छूट मिल रही है।
Renault Kwid के नए मॉडल पर कितनी छूट
Renault Kwid के नए मॉडल पर चार साल की वारंटी मिल रही है (2 साल या 50000 किलोमीटर की मैन्युफेक्चरर वारंटी + 2 साल या 50 000 किलोमीटर की एक्सटेंडेड वारंटी)
इसके नए मॉडल पर 10000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस या 5,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है।
इसके अलावा कॉर्पोरेट कर्मचारी इस कार पर 2,000 रुपये की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं।
नोट- यह ऑफर 30 नंवबर तक ही लागू है।
कैसी है 2019 Renault Kwid Facelift
परफॉर्मेंस- Renault Kwid फेसलिफ्ट मॉडल 0.8-लीटर और 1.0 लीटर इंजन में उपलब्ध है। इसका 0.8-लीटर इंजन 54 bhp की पावर और 72 Nm का टॉर्क पैदा करता है। वहीं, 1.0 लीटर इंजन 67 bhp की पावर और 91 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस हैं। वहीं, 1.0 लीटर इंजन में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड मिलता है। इसका रियर लुक पुरानी Kwid जैसा ही है। हालांकि, इसके फ्रंट में कंपनी के कई बड़े बदलाव किए हैं।
कीमत- 2019 Renault Kwid Facelift की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.83 लाख रुपये रखी है, जो इसका टॉप-एंड वेरिएंट पर 4.84 लाख रुपये तक जाती है।