3 साल की बलात्कार पीड़ित बच्ची का शव पुलिस ने किया बरामद
सूरत: गुजरात के सूरत में लापता चल रही तीन वर्षीय बच्ची का शव पुलिस ने सोमवार को शहर के लिंबायत इलाके से बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक बच्ची की हत्या करने से पहले उसके साथ बलात्कार किया गया। पुलिस ने हत्या से जुड़े अपराधी को अभी गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस के मुताबिक बच्ची एक प्रवासी मजदूर की बेटी है और उसका शव उसी इमारत में मिला है जहां वो परिवार संग रहती थी। बच्ची के गुम होने की रिपोर्ट उसके माता-पिता पुलिस में दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया। जानकारी के मुताबिक हत्या का संदिग्ध 25 वर्षीय आरोपी भी प्रवासी है, हालांकि वो किसी अन्य राज्य का निवासी है। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने जब बच्ची की तलाश शुरू की तब वो पुलिस के साथ ही था। इस दौरान पुलिस जब अचानक आरोपी के कमरे पर पहुंची तब बच्ची को खोजा नहीं जा सका। कुछ घंटे बाद आरोपी भी फरार हो गया। इसपर शक के आधार पर पुलिस ने जब दोबारा उसके कमरे की तलाशी ली तो कमरे से बच्ची का शव बरामद किया गया। उसका शव प्लास्टिक की बोरी में था, जिसके ऊपर बाल्टी को रखा गया था। शव बरामदगी के बाद तुरंत पोस्टमार्टन के लिए भेजा गया, जहां चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि बच्ची की हत्या से उसका रेप किया गया। इसके अलावा रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या की वजह का पता चल सकेगा। मामले में पुलिस ने हत्या और यौन उत्पीड़न का केस दर्ज किया है। आरोपी के खिलाफ एससीटी के तहत केस दर्ज किया गया है। बता दें कि बच्ची के लापता होने के चलते तीस वर्षीय पिता ने रविवार रात 8:30 बजे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि बेटी रात आठ बजे तक घर के बाहर खेल रही थी, लेकिन इसके बाद उसे किसी ने नहीं देखा। गौरतलब है कि सितंबर महीने में 48 घंटों के भीतर इसी शहर में 3 नाबालिग बच्चियों संग रेप की खबर सामने आई थी। इसी दौरान एक नाबागिल बच्ची संग प्रवासी भारतीय ने बलात्कार किया।