विश्व में कोराना से 3.12 मौतें, 46.67 लाख संक्रमित
बीजिंग/जिनेवा/नयी दिल्ली (एजेंसी): विश्व भर में अब तक 46.67 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित हुए हैं जबकि इस बीमारी से 3.12 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक कुल संक्रमितों की संख्या 4667109 हो गयी जबकि कुल 312327 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।
भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है और यह संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में 11वें स्थान पर है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इसके संक्रमण से अब तक 90927 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 2872 लोगों की मौत हुई है जबकि 34109 लोग पूरी तरह ठीक भी हो चुके हैं। देश में 53946 सक्रिय मामले हैं। सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 92239 हो गयी है जबकि इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 2896 हो गयी है।
अमेरिका में कोरोना वायरस से दुनिया में सर्वाधिक लोग संक्रमित हुए हैं। विश्व की महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में 1470199 संक्रमित हैं और 88811 की मौत हो चुकी है। रूस में भी कोविड-19 का प्रकोप लगातार तेजी से बढ़ रहा है और यह इस संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले देशों की सूची में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। यहां अब तक 281752 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 2631 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
इसके अलावा ब्रिटेन में भी हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। यहां अब तक इस महामारी से 241461 लोग प्रभावित हुए हैं और अब तक 34546 लोगों की इसके कारण मौत हो चुकी है। मौत के मामले में ब्रिटेन का अमेरिका के बाद दूसरा स्थान है जबकि संक्रमण के मामले में रूस के बाद इसका तीसरा स्थान है। ब्राजील में भी स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है। वहां कोरोना से अब तक 233511 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 15662 लोगों की मौत हुयी है।
यूरोप में गंभीर रूप से प्रभावित देश इटली में इस महामारी के कारण अब तक 31763 लोगों की मौत हुई है और 224760 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। स्पेन में काेरोना से 230698 लोग संक्रमित है जबकि 27563 लोगों की मौत हो चुकी है। इस वैश्विक महामारी के केंद्र चीन में अब तक 84047 लोग संक्रमित हुए हैं और 4638 लोगों की मृत्यु हुई है। इस वायरस को लेकर तैयार की गयी एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में हुई मौत के 80 प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के थे।
यूरोपीय देश फ्रांस और जर्मनी में भी स्थिति काफी खराब है।
फ्रांस में अब तक 179630 लोग संक्रमित हुए हैं और 27532 लाेगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में कोरोना वायरस से 176369 लोग संक्रमित हुए हैं और 7958 लोगों की मौत हुई है। तुर्की में कोरोना से अब तक 148067 लोग संक्रमित हुए हैं तथा इससे 4096 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस से गंभीर रूप से प्रभावित खाड़ी देश ईरान में 120198 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 6988 लोगों की इसके कारण मौत हुई है।
इसके अलावा बेल्जियम में 9052, नीदरलैंड में 5699, कनाडा में 5800, मेक्सिको में 5045, स्वीडन में 3679, इक्वाडोर में 2688, पेरू में 2523, स्विट्जरलैंड में 1881, आयरलैंड में 1533 और पुर्तगाल में 1218 लोगों की मौत हो गयी है। इसके अलावा पड़ोसी देश पाकिस्तान में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 40 हजार के पार 40151 पहुंच गयी है जबकि 873 लोगाें की मौत हुई है।