पंजाब

10 हजार नशीली गोलियों सहित 3 गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

समराला: स्थानीय पुलिस ने एक कार में तीन लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से भारी मात्रा में पाबंदीशुदा नशीली गोलियां ट्रामाडोल बरामद की। ये लोग चंडीगढ़ से नशे की खेप ला रहे थे और इन्हें लुधियाना में सप्लाई किया जाना था। पुलिस को शुरुआती जांच में यह भी पता चला है कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति 2500-2500 रुपए बदले सिर्फ इन नशीली दवाओं की सप्लाई आगे पहुंचाने का काम करते थे। इस पूरे मामले से जुड़े अन्यों लोगों बारे जांच की जा रही है।

डी.एस.पी. जसपिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय पुलिस नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई में जुटी हुई है और इसी कड़ी के तहत हेडों पुलिस स्टेशन के कर्मचारियों ने नाकाबंदी के दौरान हौंडा एम्ज कार को रोककर तलाशी ली तो उसमें से 10,000 पाबंदीशुदा ट्रामाडोल नशीली गोलियां बरामद हुईं। कार में सवार तीनों लोग खरड़ निवासी संदीप सिंह, चंडीगढ़ निवासी मलकीत सिंह और लखवीर सिंह को गिरफ्तार किया गया और उनसे पूछताछ की गई। आरोपियों ने बताया कि उन्हें 2500-2500 रुपए मिलने थे और उन्होंने यह सप्लाई लुधियाना पहुंचानी थी।

Related Articles

Back to top button