दिल्ली से सस्ती शराब लाकर ब्रांडेड कंपनी की बोतलों में भर रहे थे शराब, 3 गिरफ्तार
नई दिल्ली। दिल्ली से सस्ती शराब लाकर गाजियाबाद में महंगी शराब की बोतलों में भरकर बेचने वाले गैंग का पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने पर्दाफाश किया है। मुखबिर की सूचना के आधार पर लोहियानगर स्थित एक मकान में छापेमारी कर पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। मौके से सस्ती शराब, महंगी एवं ब्रांडेड शराब की खाली बोतलें और भारी मात्रा में ढक्कन, नकली क्यूआर कोड बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी कई महीने से इस अवैध धंधे को अंजाम दे रहे थे।
सीओ सेकेंड अवनीश कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में राजवीर निवासी हापुड़, रमेश कुमार निवासी मुरादाबाद और भूपेन्द्र कुमार निवासी बदायूं शामिल हैं। सीओ का कहना है कि बुधवार शाम को सूचना के आधार पर पुलिस ने आबकारी टीम के साथ मिलकर छापेमारी की थी। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह दिल्ली से कम रेट पर अंग्रेजी शराब खरीद कर लाते थे और यहां पर महंगी शराब की खराब बोतल खरीदकर उसमें सस्ती शराब भरकर अपने परिचितों और शादी व पार्टी में आधे दामों में बेच देते थे।
सीओ का कहना है कि लोहिया नगर में पकड़े गए रैकेट के तार नोएडा और दिल्ली जुड़े हैं। आबकारी और पुलिस आरोपियों के इस नेटवर्क को खंगालने में जुट गई है। पकड़े गए आरोपियों को महंगी शराब की बोतलें, ब्रांडेड कंपनियों के ढक्कन और नकली बार कोड कौन मुहैया कराता था इसकी भी खोजबीन की जा रही है।