राज्य

धार में आकाशीय बिजली गिरने से 3 बच्चों की मौत, 1 की हालत गंभीर

धार : मध्य प्रदेश के धार जिले में मंगलवार को आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला। जहां तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि 1 बच्चा झुलस गया। मासूम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है।

बेहद दर्दनाक यह घटना धार जिले की अर्जुन कॉलोनी की है। बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। तभी तेज बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए वे पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इस दौरान पेड़ के ऊपर आकाशीय बिजली गिरी। ग्रामीणों ने बच्चों को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने तीन बच्चों 11 वर्षीय गणेश, 12 वर्षीय गालियां और 15 वर्षीय पंकज मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य एक बच्चे का इलाज जारी।

बच्चों की मौत के बाद परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है। वहीं घटना की जानकारी लगते ही पुलिस टीम और एसडीएम रोशनी पाटीदार अस्पताल पहुंची। एसडीएम ने परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी और आर्थिक मदद करने की बात कही।

Related Articles

Back to top button