पंजाबराज्य

नैशनल हाईवे पर खड़ी कार के पीछे दूसरी कार की टक्कर, 3 घायल

खन्ना : खन्ना में नैशनल हाईवे पर मोहनपुर गांव के पास हादसा हुआ। इस हादसे में खड़ी कार के पीछे दूसरी कार टकरा गई। हादसे में दंपती समेत 3 लोग घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार नोएडा का एक परिवार माता वैष्णो देवी जा रहा था। गाड़ी में 3 बच्चों समेत 7 लोग थे। बच्चों ने खन्ना निकलने के बाद जूस पीने की बात कही। मोहनपुर गांव के पास नैशनल हाईवे किनारे खड़ी रेहड़ी से जूस पीने के लिए परिवार रुका। गाड़ी में बुजुर्ग बैठा रहा और बाकी बाहर थे। इसी बीच जालंधर के टैगोर नगर के रहने वाले नरेश कुमार कार में अपनी पत्नी नीना के साथ सरहिंद से जालंधर जा रहे थे।

खन्ना के मोहनपुर गांव पास इनकी कार बेकाबू हो गई। कार पहले फुटपाथ से टकराई और फिर आगे टाटा हैरियर से टकरा गई। हादसे में बीच कार में सवार पति-पत्नी और टाटा हैरियर में बैठा बुजुर्ग घायल हो गए। घायलों को नजदीक के निजी अस्पताल भर्ती कराया।

Related Articles

Back to top button