अन्तर्राष्ट्रीय

इराक में हमले में 3 आईएस आतंकी व 1 सैनिक की मौत

बगदाद: इराक के उत्तरी प्रांत किरकुक में एक हवाई हमले और एक अन्य हमले में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के तीन आतंकवादी और एक इराकी सैनिक की मौत हो गई। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार किरकुक ऑपरेशंस कमांड के कमांडर जब्बार अल-ताई ने रविवार को एक बयान में कहा कि इराकी विमानों ने बगदाद से लगभग 250 किमी उत्तर में इसी नाम की प्रांतीय राजधानी किरकुक के उत्तर में अल्टुन कुपरी इलाके में आईएस के एक ठिकाने पर बमबारी की। इसमें तीन आईएस आतंकवादी मारे गए।

किरकुक पुलिस के मेजर एहसान अल-बैयाती ने शिन्हुआ को बताया कि एक अन्य घटना में एक सैनिक की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया, जब आईएस आतंकवादियों ने किरकुक शहर के पूर्व में कोलन क्षेत्र में एक सैन्य अड्डे पर हमला किया। प्रांतीय पुलिस के एक सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर शिन्हुआ को बताया कि इससे पहले दिन में इराक की राजधानी बगदाद के उत्तर में सलाहुद्दीन प्रांत के अल-ईथ इलाके में आईएस आतंकवादियों ने उनकी कार पर हमला कर दो नागरिकों को घायल कर दिया था।

पिछले महीनों से इराकी सुरक्षा बलों ने चरमपंथी उग्रवादियों के खिलाफ उनकी तीव्र गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए अभियान चलाया है।

Related Articles

Back to top button