नई दिल्ली: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में स्थित मांडो गांव में रविवार रात को बादल फट गया। इस हादसे में दो महिलाओं समेत चार लोग लापता हो गए हैं। गांव के लोगों को मदद मुहैया करवाने के उद्देश्य से प्रशासन का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इस हादसे में अब तक तीन लोगों की जान जा चुकी है।
राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के टीम प्रभारी इंस्पेक्टर जगदंबा प्रसाद ने बताया कि मांडो गांव में बादल फटने से 3 लोगों की मौत हो गई और 4 लोगों के लापता होने की खबर है, जिन्हें तलाश करने की कोशिश जारी है। जानकारी के अनुसार मांडो गांव में हुए इस हादसे में लापता होने वालों में एक शख्स और एक बच्चा भी शामिल है।
बादल फटने की जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और लोगों को मुसीबत से बाहर निकालने की कोशिश करने लगी। SDRF और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर मौजूद है और उन्हीं की मदद से मलबे में फंसे गणेश बहादुर पुत्र काली बहादुर, रविन्द्र पुत्र गणेश बहादुर, रामबालक यादव पुत्र मकुर यादव को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया जा सका। मिल रही जानकारी के मुताबिक मांडो गांव में के कई मकानों में पानी घुस गया है जिसके बाद दो घर ध्वस्त हो गए और तीन लोग इसके मलबे में दब गए थे।
एसडीएम भटवाड़ी देवेंद्र नेगी ने के मुताबिक बादल फटने से गांव में गदेरे में उफान आ गया और उससे पानी और मलबा घरों पर आ गिरा। खबरें हैं कि कई जगह गाड़ियां भी बह गयी हैं हालांकि फिलहाल तलाश जारी है।