टॉप न्यूज़राज्य

ओडिशा में भारी बारिश से 3 की मौत, रेड अलर्ट जारी, दो दिन बंद रहेंगे 12 जिलों के स्कूल

समुद्र तटीय राज्य ओडिशा में सितंबर का महीना आफत की बारिश लेकर आया है. ओडिशा में भारी बारिश हो रही है. नहरों में बहाव तेज हो गया है तो लगातार तेज बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. केंद्रापाड़ा जिले में भारी बारिश के कारण दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है. खुर्दा जिले में नहर के पानी के तेज बहाव में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है.

केंद्रापाड़ा के जिलाधिकारी अमृत ऋतुराज ने बताया कि जिले में भारी बारिश के कारण एक घर की कच्ची दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया. जिलाधिकारी ने बताया कि मृतकों के परिजनों को रेड क्रॉस सोसाइटी की तरफ से 10-10 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई.

बताया जाता है कि केंद्रापाड़ा जिले के बड़ाबेतरा गांव निवासी अभय महापात्रा रात के समय घर में सो रहा था. देर रात दीवार गिर गई जिससे दबकर अभय की मौत हो गई. एक अन्य हादसे में डेराबीस क्षेत्र के बेनीपुर दीहासाही गांव निवासी नर्मदा पुरुस्ती पर दीवार गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई. इसके अलावा खुर्दा जिले के नुआगढ़ गांव के किसान कमबेश्वर पाठसानी अपने खेत में काम कर रहे थे. नहर का पानी खेतों में भी बहने लगा था जिससे उन्हें अंदाजा नहीं मिला और वे नहर में डूब गए. नहर में डूबने से किसान कमबेश्वर की मौत हो गई.

मौसम विभाग ने भारी बारिश का अनुमान व्यक्त करते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की ओर से रेड अलर्ट जारी किए जाने के बाद ओडिशा के स्कूल और जन शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने 12 जिलों के सभी स्कूल दो दिन बंद रखने का आदेश दिया है. मौसम विभाग की ओर से रेड अलर्ट जारी किए जाने के बाद राज्य के विशेष राहत आयुक्त और स्कूल जन शिक्षा विभाग के सचिव के बीच बैठक हुई. इस बैठक में प्रदेश के सभी स्कूलों में ऑफलाइन तरीके से जारी 9वीं,10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के स्कूल दो दिन के लिए बंद करने का फैसला लिया गया.

समीर रंजन दास ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में निम्न दवाब का क्षेत्र बना है जिसके कारण मौसम विभाग ने राज्य के 12 जिलों के लिए भारी बारिश का अनुमान व्यक्त करते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. इसे देखते हुए स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया. स्कूल और जन शिक्षा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के 12 जिलों में पुरी, खुर्दा, कटक, जगत सिंहपुर, केंद्रापाड़ा, ढेंकानाल, नयागढ़, संबलपुर, देवगढ़, अंगुल, सोनपुर और बरगढ़ जिले में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश का अनुमान है.

Related Articles

Back to top button