टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

केरल: इडुक्की में लैंडस्लाइड से 3 की मौत, रेस्क्यू टीमें ने की लाशें बरामद

नई दिल्ली/इडुक्की. केरल (Kerala) से आ रही बड़ी खबर के अनुसार, यहां के इडुक्की (Idukki) जिले में थोडुपुझा तालुका के कुदयाथूर गांव में आज सुबह लैंडस्लाइड हो गई है। वहीं हादसे में 3 लोगों के मारे जाने की खबर है। इस हादसे की जानकारी के बाद रेस्क्यू टीमें भी फिलहाल मौके पर पहुंच गई हैं और अपना सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। वहीं मिली खबर के अनुसार 3 लाशें फिलहाल बरामद हुई हैं।

वहीं आ रही खबर के मुताबिक, एक परिवार के कम से कम दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 3 अन्य लोग लापता हैं। मामले पर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना तोडुपुझा के पास कांजर गांव में देर रात करीब ढाई बजे हुई है। वहीं बचाव कर्मियों ने दो शव बरामद किए हैं। अन्य लोगों की भी तलाश जारी है। पता हो कि केरल के पहाड़ी इलाकों में बीते दो दिन से भारी बारिश हो रही है।

Related Articles

Back to top button