उत्तर प्रदेशराज्य

प्रयागराज फाफामऊ गंगा पुल पर दो ट्रकों में हुई भीषण टक्कर, चपेट में आए बाइक सवार सहित 3 की मौत

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। जहां पर आज यानी शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे तेज रफ्तार दो ट्रकों में एक जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद एक ट्रक पुल के नीचे जा गिरी, जबकि दूसरी ट्रक पुल की रेलिंग में फंसी हुई है। इस हादसे की चपेट में एक बाइक सवार भी आ गया। बाइक सवार सहित हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, इस हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और पुल की नीचे गिरे ट्रक में फंसे दो शवों को बाहर निकाला।

मिली जानकारी के मुताबिक, यह हादसा जिले के फाफामऊ गंगा पुल का है। जहां पर आमने-सामने आ रहे दो तेज रफ्तार ट्रकों की भीषण टक्कर हो गई। टक्कर के बाद एक ट्रक पुल के नीचे जा गिरी, जबकि दूसरी ट्रक पुल की रेलिंग में फंस गई। सूचना पर पहुंची फाफामऊ और शिवकुटी पुलिस पुल के नीचे गिरी ट्रक में मृत पड़े दो शवों को बाहर निकाला। वहीं, दोनों ट्रकों की टक्कर की चपेट में आने से एक बाइक सवार भी बाइक सहित पुल के नीचे गिर गया, जिसकी भी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Related Articles

Back to top button