Google के डेटा सेंटर में शॉर्ट सर्किट से हुआ धमाका, हादसे में 3 स्टाफ गंभीर रूप से घायल
नई दिल्ली । अमेरिका के काउंसिल ब्लफ्स स्थित Google के डेटा सेंटर (Data Center) में शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) से धमाका (blast) हुआ है. जानकारी के जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में 3 स्टाफ गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी को अस्पताल में भेजा गया है. काउंसिल ब्लफ्स पुलिस विभाग ने रॉयटर्स को बताया कि यह घटना सोमवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 11:59 बजे हुई. डेटा सेंटर की इमारतों के करीब एक सबस्टेशन पर तीन इलेक्ट्रीशियन काम कर रहे थे, जब एक आर्क फ्लैश (एक इलेक्ट्रिक विस्फोट) हुआ, जिससे तीनों इलेक्ट्रीशियन गंभीर रूप से झुलस गए.
रिपोर्ट के मुताबिक, घायलों में एक व्यक्ति को हेलीकॉप्टर से नेब्रास्का मेडिकल सेंटर ले जाया गया, जबकि दो अन्य को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. नेब्रास्का मेडिकल सेंटर काउंसिल ब्लफ्स से थोड़ी दूरी पर है, जो आयोवा-नेब्रास्का सीमा पर पड़ता है. काउंसिल ब्लफ्स पुलिस विभाग के अनुसार, जब उन्हें मेडिकल इमरजेंसी के लिए ले जाया गया, तो तीनों लोग होश में थे और सांस ले रहे थे. अभी उनके लेटेस्ट हेल्थ अपडेट का इंतजार किया जा रहा है.
बड़ी बड़ी ड्राइव्स, अलमारियों के खानों में रखे कंप्यूटर, अंदरूनी और बाहरी नेटवर्क सुविधाएं, कूलिंग के इंतजाम और कई किस्म के सॉफ्टवेयरों का एक बड़ा सा सीक्रेट कैंपस गूगल डेटा सेंटर की शक्ल में दिखाई देता है. ये डेटा सेंटर दुनियाभर में कई जगहों पर गूगल ने बनाए हैं. उत्तर अमेरिका में बर्कले काउंटी, काउंसिल ब्लफ्स, डगलस काउंटी, जैक्सन काउंटी, लेनोइर, मांटगोमरी काउंटी, माएज काउंटी, द डैललेस, हैंडरसन और रेनो में एक एक गूगल सेंटर है.
इसके इलावा दक्षिण अमेरिका में चिली के क्विलिकुरा और सेरिलॉस में दो, उरुग्वे के कोलोनिया निकोलिच में एक डेटा सेंटर बना है. यूरोप के बेल्जियम के सेंट गिजलेन, फिनलैंड के हैमिना, आयरलैंड के डब्लिन, नीदलैंड्स के ईमशेवन और एग्रीपोर्ट, डेनमार्क के फ्रेडरिशिया, स्विटज़रलैंड के ज्यूरिक और पोलैंड के वारसॉ में भी गूगल के डेटा सेंटर बने हुए हैं.
अगर एशिया की बात करें तो सिंगापुर के जुरोंग वेस्ट, ताइवान के चेंगहुआ काउंटी, ताइनान सिटी और युनलिन काउंटी में और भारत के मुंबई में भी एक गूगल डेटा सेंटर बना है. हालांकि, गूगल डेटा सेण्टर में सर्वरों की कुल संख्या का आधिकारिक डेटा नहीं है, लेकिन चार साल पहले जो रिपोर्ट सामने आई थी, उसमें यह बताया गया था कि तब गूगल के पास 25 लाख सर्वर थे.