मध्य प्रदेशराज्य

10 किलो सोने के जेवरात सहित 3 चोर गिरफ्तार, जबलपुर पुलिस ने किया खुलासा

जबलपुर : प्रदेश की सबसे बड़ी गोल्ड शो रूम की साढ़े छ: करोड़ की चोरी का जबलपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। 15 अस्गत की रात पायलवाला गोल्ड शोरूम के ताला काटकर 10 किलो 300 ग्राम सोना कीमत करीब साढे 6 करोड़ की चोरी करने वाले सभी चोरों को पुलिस ने मय मशरूका के गिरफ्तार कर लिया है।

गौरतलब है कि सराफा कमानिया गेट निवासी सुनील कुमार जैन की सुपर मार्केट में ‘पायल वाला गोल्ड शोरूम’ नाम से ज्वैलरी शॉप है। 16 अगस्त को सुनील की बड़ी बहन ममता जैन शोरूम पहुंची तो देखा कि चैनल गेट ओर शटर में लगे ताले कटे हुए पड़े थे, और शोरूम से सोने के जेवर गायब थे। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि रैकी करने के बाद करोड़ों रूपए कीमत के सोने के आभूषण चोरी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। चोरों के कब्जे से चोरी गए सोने के जेवर सहित वाहन जब्त किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि चोरों की पतासाजी पर एसपी ने 10 हजार रूपए का इनाम एवं एडीजीपी उमेश जोगा ने 30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। सराफा एसोशिएशन ने चोर और मशरूका मिलने पर 2 लाख 51 हजार रुपए नगद इनाम देने की बात कही थी। बताया जाता है कि चोरों की पड़ताल में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा की निर्देशन में 3 एएसपी, 4 डीएसपी 8 निरीक्षक, 15 एसआई सहित अन्य पुलिस फोर्स के साथ सायबर सेल, क्राइम ब्रांच एवं फिंगर एक्सपर्ट की टीम लगी हुई थी।

Related Articles

Back to top button