गैजेट्सटेक्नोलॉजी

OnePlus 9 5G पर 3 हजार रुपये की छूट, एक्सचेंज में 7 हजार रुपये तक का अडिशनल डिस्काउंट भी

वनप्लस का प्रीमियम स्मार्टफोन OnePlus 9 5G ऐमजॉन इंडिया पर बेस्ट ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है। कंपनी लिमिटेड पीरियड ऑफर के तहत इस स्मार्टफोन को 3 हजार रुपये की छूट के साथ खरीदने का मौका दे रही है। 3 हजार रुपये के डिस्काउंट के लिए यूजर्स को HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना होगा। इसके अलावा कंपनी इस फोन पर 7 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी ऑफर कर रही है। इसमें 4 हजार रुपये का कूपन ऑफ भी शामिल है। यह ऑफर फोन के दोनों वेरियंट के लिए उपलब्ध है।

वनप्लस 9 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स
फोन में कंपनी 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.55 इंच का फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। HDR 10+ सपोर्ट वाला यह डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन से लैस है।

फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा रहा है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है। रियर कैमरा सेटअप की खूबी है कि ये Hasselblad Color Calibration के साथ आता है।

सेल्फी की जहां तक बात है, तो इसमें आपको ऑटो-एचडीआर सपोर्ट के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Related Articles

Back to top button