पंजाबराज्य

दर्दनाक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों की मौत

तरनतारन : मोटरसाइकिल सवार 3 युवक दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गए। दो युवकों की मौत होने पर हादसे का कारण बनने वाले आरोपी के खिलाफ थाना गोइंदवाल साहिब की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मौके से फरार आरोपी की गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस को दर्ज करवाए बयानों में टहल सिंह पुत्र जगीर सिंह निवासी खडूर साहिब ने बताया कि उसका बेटा गुरजंट सिंह (25) अपने दोस्त अकाशदीप सिंह पुत्र हरदेव सिंह (23) के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव कंग से वापस खडूर साहिब लौट रहे थे।

मोटरसाइकिल उसका बेटा चला रहा था। रास्ते में ट्रैक्टर सवार जगरुप सिंह पुत्र सर्वन सिंह निवासी कंग ने अपनी लापरवाही से गुरजंट सिंह के मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। यह हादसा इतना भयानक था कि गुरजंट सिंह व अकाशदीप सिंह दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक जगरुप सिंह मौके से फरार हो गया।

इसी तरह से दूसरी घटना में थाना झब्बाल की पुलिस को दलजीत सिंह पुत्र गुरमुख सिंह निवासी बुर्ज ने बताया कि वह अपने दामाद के साथ निजी काम को लेकर तरनतारन आया था। वह दोनों अपने-अपने मोटरसाइकिल पर सवार थे। काम खत्म होने के बाद जब वह दोनों अपने घर लौटने के लिए रवाना हुए तो रास्ते में अज्ञात ट्रक चालक ने अपनी लापरवाही से उसके दामाद के मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। ब्रेक लगाने की बजाय ट्रक चालक उसके दामाद के मोटरसाइकिल को कुचलते हुए मौके से फरार हो गया। इस हादसे में गंभीर रुप से घायल हुए दामाद जगनजोत सिंह को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, परंतु उपचाराधीन उसके दामाद की मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button