3 इडियट्स 20 बार देखने वाला आमिर का सुपरस्टार फैन आज मना रहा अपना 39वां जन्मदिन
नई दिल्ली: प्रभास ने सिनेमाजगत को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। हालांकि उनकी ज्यादातर फिल्में साउथ इंडस्ट्री की हैं। लेकिन एक फिल्म ने उन्हें रातो-रात देश का सुपरस्टार बना दिया। वो फिल्म थी बाहुबली। इस फिल्म के बाद अबतक प्रभास किसी और फिल्म में नजर नहीं आए हैं। अब वह जल्द ही फिल्म ‘साहो’ में श्रद्धा कपूर के साथ दिखाई देंगे। बहुत काम लोग ही है जो ये जानते है की प्रभास का असल नाम प्रभास राजु उप्पालापाटि है। ‘बाहुबली’ के नाम से मशहूर हुए एक्टर प्रभास आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं।
प्रभास से जुड़े कई अनकहे पहलु भी है जो हम आपको बताने जा रहे है।
– आमिर खान की तरह ही प्रभास को साल में एक ही फिल्म करना पसंद है। उनकी हर मूवी का शूट लगभग 600 दिन चलता है।
– 600 दिन में फिल्म खत्म करने वाले प्रभास की 1500 करोड़ कमाने वाली फिल्म बाहुबली का शूट 5 साल चला था।
– इस फिल्म के दौरान आई बाकी सभी फिल्मों को प्रभास ने ठुकरा दिया था।
– ‘बाहुबली’ प्रभास की पहली बॉलीवुड फिल्म है। और अब साहो को मिलाकर वह कुल 19 फिल्मों में काम कर चुके हैं।
– क्या आप जानते हैं ‘बाहुबली’ फिल्म में व्यस्त होने की वजह से प्रभास ने पिछले 5 सालों में तकरीबन 6000 शादी के रिश्ते ठुकराए हैं।
– प्रभास आमिर खान के बहुत बड़े फैन हैं। उन्होंने फिल्म 3 इडियट्स 20 बार देखी है।
– प्रभास को ‘बाहुबली’ के लिए 25 करोड़ रुपये मिले थे। अब प्रभास एक फिल्म के लिए 30 करोड़ तक चार्ज करते हैं।