रायपुर : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के तोंगपाल थाना क्षेत्र में 3 सक्रिय नक्सलियों ने एसडीओपी शोभराज अग्रवाल के समक्ष समर्पण कर दिया। तीनों ही स्थायी वारंटी नक्सली हैं। आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की राहत व पुनर्वास योजना का लाभ दिया जाएगा।
उधर, पोलमपल्ली पुलिस व सीआरपीएफ की 74 बटालियन की जवानों की संयुक्त टुकड़ी ने एरिया डोमिनेशन के दौरान कांकेरलंका के सुक्कापारा के पास से नक्सली संगठन में मिलिशिया सदस्य के रुप में सक्रिय गोंचे आयता को गिरफ्तार कर स्थानीय न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आयता इसी साल 10 मार्च को पोलमपल्ली व कांकेरलंका के बीच निर्माणाधीन पुलिया के पास आईईडी विस्फोट कर तीन ग्रामीणों को घायल करने की नक्सली वारदात में शामिल होने का आरोपी है।