3 साल में 3 रियलिस्टिक फिल्में बनाएंगे अजय कुमार सिंह
मुम्बई : आम तौर पर फिल्म प्रोड्यूसर उसे माना जाता है जो फिल्म में केवल पैसे लगाता है लेकिन अजय कुमार सिंह एक ऐसे निर्माता हैं जो खुद को सिर्फ प्रोड्यूसर नहीं कहते बल्कि “क्रिएटिव प्रोड्यूसर” कहते हैं, क्योंकि फिल्म के लेखन से लेकर, उसके प्रोडक्शन, शूटिंग, म्यूज़िक और रिलीज़ तक फिल्म पर अजय कुमार सिंह की गहरी नजर थी। शायद यही वजह है कि उनके प्रोडकशन हाउस लवली वर्ल्ड एंटरटेन्मेंट के बैनर तले बनी फिल्म ‘फैमिली ऑफ ठाकुरगंज’ में जिम्मी शेरगिल, माही गिल, सौरभ शुक्ला, पवन मल्होत्रा, नंदिश सिंह, यशपाल शर्मा, मुकेश तिवारी और मनोज पहवा जैसे एक्टर्स ने अभिनय किया था और फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इस फिल्म की सफलता से उत्साहित होकर अजय कुमार सिंह अब अपने बैनर तले कई और प्रोजेक्ट्स बना रहे हैं। उनका कहना है कि उनकी नेक्स्ट हिंदी फिल्म की कहानी देश की एक सच्ची घटना पर आधारित होगी जिसका टॉपिक बड़ा ज्वलंत होगा। इस रियलिस्टिक सिनेमा की स्क्रिप्ट राइटिंग का काम जारी है और जैसे ही स्क्रिप्ट लिख ली जाएगी वह कास्टिंग और फिल्म के टाइटल का ऐलान करेंगे।
आज का दर्शक सिनेमा में कुछ अलग, नया और फ्रेश देखना चाहता है। यही ध्यान में रखते हुए अजय कुमार सिंह अपने आगे के प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। वह बताते हैं कि उनकी तीन फिल्में पाइपलाइन में हैं जो अगले तीन साल में रिलीज होंगी। तीनो फिल्में रियलिस्टिक होंगी। जिनका सब्जेक्ट ऑडिएंस को अवश्य पसंद आएगा। मनोरंजन के साथ फिल्म में एक मैसेज भी होगा। निर्माता अजय कुमार सिंह का कहना है कि उनके बैनर की एक फिल्म प्रिंस सिंह डायरेक्ट करेंगे जो फिल्म ‘फैमिली ऑफ ठाकुरगंज’ के क्रिएटिव डायरेक्टर थे। प्रिंस सिंह जल्द ही न्यूयॉर्क से न्यूयार्क फिल्म अकादमी से डायरेक्शन का कोर्स भी पूरा कर देश लौटने वाले हैं। निर्माता अजय कुमार सिंह का कहना है कि वह अपने प्रोडकशन हाउस लवली वर्ल्ड एंटरटेन्मेंट के बैनर तले वेब सीरीज बनाने का प्लान भी रखते हैं मगर उनकी शर्त यह है कि वेब सीरीज की कहानी और कांसेप्ट अनोखा और यूनिक हो।