राष्ट्रीय

30वें सूरजकुंड मेले में चप्‍पे-चप्‍पे पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर

surajkund-mela-copy1फरीदाबाद. हरियाणा 30वें सूरजकुंड मेले का आगाज 1 फरवरी से होने जा रहा है. इसको लेकर सूरजकुंड क्राफ्ट मेला परिसर तैयारियों के अंतिम चरण में है. मेले को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

फरीदाबाद पुलिस मेले की सुरक्षा में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती है. इसी के चलते मेले में आने वाले लोगों की भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मेले की सुरक्षा को लेकर 1500 जवानों की तैनाती की जाएगी.

अब ऑनलाइन मिलेंगी सूरजकुंड मेले की टिकटें

सूरजकुंड मेले की सुरक्षा में जहां 1200 पुरुष पुलिस कर्मी और 250 महिला पुलिस कर्मी तैनात की जाएगी, वहीं सैकड़ों की तादाद में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.

खास बात यह है कि इस वर्ष मेला टिकटों के लिए अन्य ऑनलाइन टिकट पोर्टलों के माध्यम से भी टिकट बुकिंग की शुरुआत की गई है.

इस मेले का आयोजन हरियाणा पर्यटन निगम और सूरजकुंड मेला प्राधिकरण द्वारा संयुक्त रूप से केंद्रीय पर्यटन, कपड़ा, संस्कृति एवं विदेश मंत्रालयों के साथ मिलकर किया जाता है.

 

Related Articles

Back to top button