30 मार्च 2015 के बाद से विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया ने 46 में से 33 वनडे जीते
नई दिल्ली : क्रिकेट टीम ने सोमवार को न्यूजीलैंड में 10 साल बाद वनडे सीरीज जीती। इस जीत के साथ 2015 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से उसका सक्सेस रेट 67.09 हो गया, जो दुनिया की किसी भी टीम से ज्यादा है। भारतीय टीम ने 30 मार्च 2015 के बाद से अब तक 79 वनडे खेले हैं। इनमें से उसने 53 जीते हैं। इस दौरान भारत ने जिस भी टीम के खिलाफ वनडे खेले उनमें से अफगानिस्तान को छोड़कर सबके खिलाफ जीत हासिल करने में सफल रहा। भारत के बाद इंग्लैंड का नंबर आता है। वर्ल्ड रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप के बाद से अब तक 77 वनडे खेले। इनमें से उसने 66.23 के सक्सेस रेट से 51 वनडे जीते। तीसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका की टीम है। उसने 68 वनडे में से 42 जीते हैं। वर्ल्ड कप के बाद से 20 से ज्यादा वनडे खेलने वाली टीमों की बात करें तो सबसे कम सक्सेस रेट वेस्टइंडीज का रहा। उसने इस दौरान 57 वनडे खेले। इसमें उसने 26.32 प्रतिशत के सक्सेस रेट से 15 मैच जीते। वैसे ओवरऑल बात करें तो पापुआ न्यू गिनी का सक्सेस रेट सबसे कम रहा। वह 25 के सक्सेस रेट से 16 वनडे में महज चार जीत पाई। हालांकि, पापुआ न्यू गिनी की टीम अभी आईसीसी की रैंकिंग में शामिल नहीं है। भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप के बाद से सबसे ज्यादा 13 वनडे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले। इसमें से उसने सात में जीत हासिल की, जबकि 6 में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, अफगानिस्तान और हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ सिर्फ एक-एक वनडे खेले।
पिछले साल सितंबर में दुबई में एशिया कप में हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ मैच में टीम इंडिया ने 26 रन से जीत हासिल की थी। वहीं, एशिया कप में ही उसका अफगानिस्तान के खिलाफ खेला गया वनडे टाई रहा था। हॉन्गकॉन्ग के अलावा टीम इंडिया का जिम्बाब्वे के खिलाफ भी सक्सेस रेट 100 प्रतिशत रहा। उसने जिम्बाब्वे के खिलाफ 6 वनडे खेले और सभी में जीत हासिल की। वहीं, उसने इंग्लैंड के खिलाफ औसतन सबसे कम वनडे जीते। इस दौरान टीम इंडिया और इंग्लैंड ने 6 वनडे खेले।