मनोरंजन
30 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं राखी सावंत, इस काम से कमा लेती हैं करोड़ों

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं। बात चाहे किसी पर कमेंट करने की हो या फिर अपनी पॉलिटिकल पार्टी बनाने की वो बखूबी मीडिया का ध्यान खींचना जानती हैं। हर बात में अपना अलग नजरिया रखने वाली राखी फिलहाल बॉलीवुड से दूर हैं। उनके पास न ही कोई फिल्म है न ही ऐड लेकिन मानहानि का केस करने में वह सबसे आगे रहती हैं। हाल ही में जब तनुश्री ने राखी पर 10 करोड़ का मानहानि का केस किया तो राखी ने भी जवाब में 50 करोड़ के केस की धमकी दे डाली।
फिल्म ‘अग्निचक्र’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली राखी ने बॉलीवुड में कई हिट आइटम सॉग्स दिए हैं इतना ही नहीं राखई अपनी बातों से मीडिया में चर्चा में रहीं, लेकिन उससे ज्यादा वो अपने खराब कपड़ों की वजह से गॉसिप में रही हैं। राखी सावंत रियलिटी शो की दुनिया में ‘राखी का स्वयंवर’ नाम का रिऐलिटी शो भी लॉन्च कर चुकी हैं। 2009 में लॉन्च हुए इस शो में राखी ने टोरंटो के एक प्रतिभागी से राखी ने शादी भी रचाई थी और कुछ महीने बाद अलग होने का भी एलान कर दिया था।

राखी सावंत के पिता आनंद सावंत मुंबई पुलिस में कॉन्सटेबल थे। वो मुंबई में अपनी मां जया के साथ रहती हैं। राखी सावंत अपने बोल्ड बयानों में कभी ब्रेस्ट डोनेट करने की बात करती हैं, तो कभी सोशल मीडिया पर बोल्ड तस्वीरें शेयर अपने फैन्स को खूबसूरती का दीदार कराती हैं। राखी की प्रॉपर्टी की बात करें तो उनके पास मुंबई में दो फ्लैट और एक बंगला है जिसकी करीब कीमत 11 करोड़ रुपए है।
इतना ही नहीं इंटरनेट पर मौजूद आंकड़ों की मानें तो राखी करीब 30 करोड़ की संपत्ति का मालकिन हैं और ये संपत्ति उन्होंने खुद बनाई है। राखी के पास 21.6 लाख रुपए की फोर्ड एंडेवर कार भी है। राखी की कमाई ज्यादातर स्टेज परफॉर्मेंस से आती है। इसके अलावा राखी के पास एक बहुत जरूर काम है वो है अपने नए नए बयानों की वजह से सुर्खियों में बने रहना।
हाल के विवादों की बात करें तो राखी इन दिनों हाथ धोकर तनुश्री दत्ता के पीछे पड़ गई हैं। नाना पाटेकर और तनुश्री दत्ता के विवाद में राखी सावंत ने नाना का पक्ष लेते हुए तनुश्री को बुरा भला बोला था..जिसकी वजह से तनुश्री दत्ता ने राखी सावंत पर 1 करोड़ का मानहानि का केस कर दिया था।