फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

30 जून तक नहीं जा पाएंगे केदारनाथ

Kedarnathरुद्रप्रयाग : उत्तराखंड में भारी बारिश और मार्गों के क्षति होने की वहज से केदारनाथ की पैदल यात्रा 30 जून तक बंद रहेगी। सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच पैदल मार्ग ठीक न होने के कारण यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन ने यह फैसला किया है। हालांकि श्रद्धालुओं का आना-जाना हेलीकॉप्टर के जरिये जारी है। केदारनाथ धाम की पैदल यात्रा तीसरे दिन भी बंद रही। शनिवार को गुप्तकाशी के बाद यात्री सोनप्रयाग की ओर नहीं बढ़े। जो यात्री सीतापुर, रामपुर और फाटा आदि स्थानों पर रुके थे, उनमें अधिकतर वापस लौट गए। प्रशासन ने सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच पैदल मार्ग की स्थिति और सड़क के हालात को देखते हुए 30 जून तक यात्रा प्रतिबंधित की है। सोनप्रयाग से किसी भी यात्री को आगे नहीं बढ़ने दिया जाएगा। जिलाधिकारी डॉ राघव लंगर ने बताया कि सोनप्रयाग में मोटर पुल और कुछ सड़क का क्षतिग्रस्त भाग ठीक करने में समय लगेगा। पैदल मार्ग भी मुनकटिया के पास खराब हो गया है। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए बुधवार तक यात्रा रोकी गई है। आगे की तिथि व्यवस्था और मौसम के अपडेट के बाद घोषित होगी। उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर से केदारनाथ जाने वाले यात्रियों के लिए किसी तरह का प्रतिबंध नहीं है।

Related Articles

Back to top button