नई दिल्ली: बुधवार यानी दिल्ली सरकार 30 दिसंबर को ऑड-ईवन फ़ॉर्मूले का रिहर्सल करेगी। ट्रैफ़िक लाइट्स पर 10 हज़ार वॉलंटियर तैनात होंगे। 3000 अतिरिक्त बसें भी उतारी जाएंगी। ऑड-ईवन का रिहर्सल करने के दौरान गाड़ियों का चालान नहीं काटा जाएगा।
आपको बता दें कि 1 से 15 जनवरी तक यह फ़ॉर्मूला लागू किया जाएगा। दिल्ली में प्रदूषण के खतरनाक स्तर तक बढ़ जाने के बाद यह फैसला लिया गया है ताकि प्रदूषण को कम किया जा सके। 1 से 15 तक इस नियम को लागू करने के लिए ट्रैफिक पुलिस के तकरीबन करीब 5000 लोग सड़कों पर होंगे। नियम तोड़ने वालों की कार जब्त तो नहीं होगी, लेकिन चालान 2000 रुपये का होगा।
कोई शख्स चालान से बचने के लिए फर्जी नंबर प्लेट लगवाता है तो उसके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उस दुकानदार को भी नहीं बख्शा जाएगा जहां फर्जी नंबर प्लेट बनी होगी। ट्रैफिक पुलिस के स्पेशल कमिश्नर मुक्तेश चंद्रा के मुताबिक अगर किसी वाहन की रजिस्ट्रेशन प्लेट फर्जी पायी गयी तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।