
उत्तर प्रदेशराज्य
30 फीट गहरे बोर में गिरा 4 साल का मासूम

मौके पर कई थानों की पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ प्रशासन व पुलिस के अधिकारी पहुंच गए। इसके अलावा बचाव कार्य के लिए प्रशासन ने सेना से भी संपर्क किया है।
थाना लहचूरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम बरौठा निवासी प्रीतम पाल बृहस्पतिवार की शाम तकरीबन पांच बजे अपनी पत्नी वंदना के साथ खेत पर राई की फसल की कटाई कर रहा था। उसकी छह वर्षीय पुत्री मौसम व चार वर्षीय पुत्र निखिल पास में ही खेल रहे थे।
इसी दौरान निखिल खेत पर बने तीस फुट गहरे बोर में जा गिरा। गड्ढे में उसके चीखने की आवाज पास में खेल रही बहन मौसम ने सुनी। उसने तुरंत इसकी सूचना खेत में काम कर रहे माता-पिता को दी।