30 मिनट में आउट ऑफ स्टॉक हुआ INFINIX NOTE 4 स्मार्टफोन
हांगकांग की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix ने भातीय स्मार्टफोन बाजार में कदम रखते हुए अपने दो नए स्मार्टफोन लांच किये थे. Infinix द्वारा कल नोट 4 और हॉट 4 प्रो स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लांच किया था. इन दोनों स्मार्टफोन को बिक्री के लिए एक्सक्लुसिवली ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध करवाया गया था. जहा पर Infinix Note 4 स्मार्टफोन सिर्फ 30 मिनट में ही सेल आउट हो गया. पहली सेल में पहले 5 मिनट में 500 यूनिट प्रति मिनट की दर से Infinix Note 4 स्मार्टफोन को सेल किया गया है. बता दे कि यह कंपनी के ऐसे पहले स्मार्टफोन है जो भारत में कंपनी द्वारा पहली बार लांच किये गए है. कीमत की बात करे तो नोट 4 स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रूपए और हॉट 4 स्मार्टफोन की कीमत 7,499 रुपए बताई गयी है.
कौन होगा नया भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष!
Infinix Note 4 के स्पेसिफिकेशन – Infinix Note 4 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें 5.7 इंच की फुल-एचडी आईपीएस डिस्प्ले 2.5डी कर्व्ड ग्लास की प्रोटेक्शन के साथ दी गयी है. इसके साथ ही इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 3 जीबी रैम, 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गयी है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
Infinix Note 4 स्मार्टफोन में कैमरे की बात करे तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर बैकअप के लिए इसमें 4300 एमएएच की बैटरी दी गई है.
(अहमदाबाद) स्मृति ईरानी की हार की आशंका से डरी भाजपा : भरतसिंह
Infinix Hot 4 Pro के स्पेसिफिकेशन – Infinix Hot 4 Pro स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें 5.5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिए जाने के साथ क्वाड-कोर प्रोसेसर, 3 जीबी रैम, 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गयी है. जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
Infinix Hot 4 Pro स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. फोन में पावर बैकअप के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है. जिसे आप खरीद सकते हो.