मध्य प्रदेश

शादी में खाना खाने के बाद 30 लोग हुए बीमार, मंदसौर में गरोठ के पास बोलिया गांव की घटना

भोपाल: प्रदेश के मंदसौर जिले में एक शादी समारोह में खाना खाने के बाद 30 लोग बीमार हो गए। सभी बीमारों को गरोठ अस्पताल में इलाल के बाद घर भेज दिया गया है। यह घटना जिले के ग्राम बोलिया की है। शादी के कार्यक्रम गए मेहमान खाना खाने के बाद बीमार हुए। उल्टी होने पर सिविल हास्पिटल गरोठ लाया जिनका उपचार जारी मौके पर तहसीलदार और थाना प्रभारी मौजूद रहे। करीब 30 से 40 महिला पुरुष बच्चों का स्वास्थ खराब हुआ।

भोजन के सैंपल लेने बोलिया में 3 टीम भेजी गई है। खाना खाने के बाद बीमार लोगों में धापूबाई पत्नी सुंदरलाल नाथ उम्र 50 साल बालोदा, कृष्णा पिता कारनाथ उम्र 15 साल निवासी बालौदा, कौशल्यादेवी पत्नी प्रेमनारायण सेन उम्र 45 वर्ष निवासी बालोदा, प्रभुलाल पुत्र किशन सेन उम्र 78 निवासी रामपुरा चचोर, पीयूष पुत्र महेश सेन उम्र 12 साला नि बलौदा, शिल्पा पत्नी शिवलाल सेन उम्र 29 वर्ष निवासी बालौदा, भरत पुत्र शिवलाल सेन उम्र 16 साल निवासी उमरिया बालौदा, गीतादेवी पत्नी कैलाश सेन 65 साल निवासी उमरिया, बालोदा, प्रभुलाल पुत्र किशनलाल सेन उम्र 78 वर्ष निवासी उमरिया बालौदा, प्रेमनारायण पुत्र किशलाल उम्र 49 निवासी उमरिया बालोदा, जमनादेवी पति मदननाथ उम्र 35 वर्ष निवासी उमरिया बालोदा, निर्मला पति भारत बैरागी 35निवासी बालौदा, गंगाबाई पत्नी नंदानाथ उम्र 65 निवासी बालौदा, रेगूदेवी पत्नी दयाराम दर्जी उम्र 40 वर्ष निवासी बालौदा,दुर्गेश पुत्र नंदलाल सेन उम्र 18 साल निवासी बालौदा, जगदीश पुत्र शंकर दर्जी उम्र 40 निवासी बालौदा, दीना पति बालचंद्र सेन उम्र 25 साल निवासी उमरिया,चौथमल पुत्र प्रभुलाल टेलर निवासी बालौदा, सज्जनदेवी पत्नी किशन सेन उम्र 90 साल, निशा पुत्री नागुलाल सेन उमराव15 साल, अंजलि पुत्री देवीसिंह दादव उम्र 13 निवासी बालोदा शामिल है।भोजन के सैंपल लेने बोलिया में 3 टीम भेजी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि इतनी बडी संख्या में लोग बीमार क्यों हुए थे।

Related Articles

Back to top button