राजनीति

30 दिन में सरकारी अस्पताल में न हुआ आॅपरेशन तो सरकार देगी निजी चिकित्सालय में आॅपरेशन की सुविधा

नई दिल्ली। अब दिल्ली के सरकारी अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए एक सुखद बाद है। जिसके तहत यह बात सामने आई है कि यदि कोई मरीज दिल्ली के सरकारी अस्पताल में भर्ती है और उसके आॅपरेशन में एक माह से अधिक का समय लग रहा है तो फिर उसका उपचार दिल्ली के निजी चिकित्सालय में करवाया जा सकेगा। हालांकि मरीज को उपचार का खर्च नहीं देना होगा। दिल्ली सरकार ही सारा खर्च उठाएगी।

GB रोड के कोठा की लड़की से हुआ प्यार, जल्द करेंगे दोनों शादी

30 दिन में सरकारी अस्पताल में न हुआ आॅपरेशन तो सरकार देगी निजी चिकित्सालय में आॅपरेशन की सुविधा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज इस योजना का प्रारंभ करेंगे। इस दौरान एमआरआई, सीटी स्कैन, पीटी सिटी स्कैन आदि रेडियो थैरेपी टेस्ट भी निशुल्क उपलब्ध होगी। इसके लिए करीब 30 से भी अधिक चिकित्सालयों व पाॅलीक्लिनिक से रोगियों को रैफर किए जाने पर उनके महंगे रेडियो टेस्ट निजी संस्थानों में निशुल्क किए जाने की बात कही गई है।

नकली सिक्के बनाने वाले गिरोह का सरगना हरियाणा में गिरफ्तार

यह बात भी सामने आई है कि अल्ट्रासाउंड पीएमजी रेडियो न्यूक्लियर स्कैन आदि महंगे टेस्ट इस तरह की योजना में सम्मिलत किए गए हैं। दिल्ली सरकार के तहत 24 चिकित्सालयों में रैफर किए जाने वाले रोगियों को इस तरह की सुविधा मिलने और गालब्लैडर हार्ट बाईपास व किडनी के आॅपरेशन किए जाने व अन्य उपचार हेतु 48 निजी चिकित्सालयों को पैनल में शामिल कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार सरकारी चिकित्सालयों द्वारा बिना खर्च पर निजी चिकित्सालयों में आॅपरेशन व फ्री परीक्षण की सुविधा दिए जाने के लिए लोगों को अपना पहचान पत्र, आधार कार्ड, वोटर आईडेंटिटी कार्ड व ड्राईविंग लाइसेंस आदि शामिल किए गए हैं।

 

Related Articles

Back to top button