राज्य
30 सितंबर तक, काला धन को सफेद धन में बदलने का सुनहरा मौका
रियासत में भी काला धन का पता लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ऐसे लोग आयकर विभाग के रडार पर हैं। लोगों से अपनी इच्छा से काला धन घोषित करने और टैक्स की राशि अदा कर इसे सफेद करने का 30 सितंबर तक मौका दिया गया है। निर्धारित अवधि तक काला धन की घोषणा नहीं करने वालों के खिलाफ विभाग कड़ी कार्रवाई करेगा।
प्रधान आयकर आयुक्त संगीता गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार ने काला धन को सफेद करने के लिए मौका दिया है। लोगों को इसका फायदा उठाना चाहिए। जितना काला धन हो उसका 45 फीसदी टैक्स जमा कर इसे सफेद किया जा सकता है।
इस राशि का फिर संबंधित व्यक्ति अपने बिजनेस या किसी भी मद में धड़ल्ले से इस्तेमाल कर सकता है। उन्होंने बताया कि विभाग के पास सभी लोगों के डाटा मौजूद है। कोई भी काला धन छिपा नहीं सकता।