300 करोड़ के करीब पहुंची ‘संजू’, घर बैठे मालामाल हुए संजय दत्त
संजय दत्त की बायोपिक और निर्माता-निर्देशक राजू हिरानी की ‘संजू’ बॉक्स ऑफिस पर सफल है और अनुमान लगाए जा रहे हैं कि थियेटरों से उतरने के पहले फिल्म 300 करोड़ रुपये तक बना लेगी। लेकिन यह कमाई सिर्फ निर्माता जोड़ी विधु विनोद चोपड़ा और हिरानी के हिस्से में ही नहीं आएगी बल्कि संजय दत्त को भी इसमें बड़ा हिस्सा मिलेगा। मतलब साफ है कि सिर्फ अपनी कहानी निर्माता-निर्देशक को बताने के लिए ‘संजू’ को करोड़ों मिल रहे हैं, जबकि उन्होंने फिल्म में ऐक्टिंग नहीं की है।
असल में फिल्म की रिलीज के बाद जैसे ही तय हुआ कि ‘संजू’ बॉक्स ऑफिस पर सफल होने जा रही है, सवाल उठने लगे कि संजय को इस फिल्म से कितना धन मिलने जा रहा है। इसके बाद हुई खोजबीन में सामने आया कि ‘संजू’ ने फिल्म के लिए अपनी कहानी बताने के वास्ते करोड़ों रुपये लिए। यही नहीं, हिरानी-संजय के बीच समझौता हुआ कि फिल्म के बाद भी मुनाफे में बंटवारा होगा।
संजय के करीबी सूत्रों के हवाले से मीडिया में बताया गया है कि हिरानी और विधु विनोद चोपड़ा को ‘संजू’ की कहानी फ्री में नहीं मिली। संजय के मैनेजरों ने निर्माताओं से भाव-ताव किया और कहानी के लिए करीब नौ-दस करोड़ रुपये में सौदा हुआ। शर्तों में यह भी शामिल किया कि फिल्म के मुनाफे में से संजय को तय राशि मिलेगी। इसके बाद ही संजय ने अपनी कहानी फिल्म के लिए हिरानी और चोपड़ा को सुनाई।
फिल्म की शर्तों में यह भी कहा गया कि वही बातें ‘संजू’ में दिखाई जाएंगी जो संजय चाहेंगे। उनकी मर्जी के बगैर कुछ नहीं दिखाया जाएग। जिन किरदारों और घटनाओं को संजय नहीं चाहेंगे उन्हें फिल्म में नहीं रखा जाएगा। यही कारण है कि संजय के जीवन में आई महिलाओं के नाम फिल्म में नहीं दिखाए गए हैं। उनकी प्रेमिकाओं को भी इससे अलग रखा गया। उनकी फिल्मी जिंदगी को भी ज्यादा नहीं छुआ गया।