स्पोर्ट्स
300 से ज्यादा वनडे खेलने के बावजूद एक भी बार कप्तान नहीं बना विश्व का ये इकलौता खिलाड़ी
वैसे गौर किया जाए तो बहुत कम ऐसे खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने 300 वनडे मैच खेले हों। पर हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे बताने वाले हैं जिसने अपने करियर में 300 से ज्यादा वनडे मैच खेले। लेकिन जिसको कभी भी टीम कप्तान का मौका नहीं मिला ।
बता दें की हम जिस क्रिकेटर की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारत के विस्फोटक खिलाड़ी युवराज सिंह हैं। बता दें की युवराज सिंपने करियर में 304 करीब वनडे मैच खेले हैं। पर उन्होंने कभी भी भारतीय टीम की कप्तानी नहीं की है। हम यहां जिस क्रिकेटर की बता कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारत के विस्फोटक बल्लेबाज़ युवराज सिंह हैं।
युवराज ने 304 वनडे मैच खेल चुके हैं।जब भारतीय टीम 2007 के टी-20 विश्व कप मुकाबले से बाहर हो गई तो इसके बाद राहुल द्रविड़ ने टीम की कप्तानी छोड़ दी। उस समय सभी को लग रहा था कि युवराज सिंह भारतीय टीम के कप्तान बन सकते हैं।
लेकिन उस समय धोनी को टीम का कप्तान बनाया गया और युवराज सिंह को टीम का उपकप्तान बना दिया गया। 2010 में धोनी को जब कुछ मैचों से आराम दिया गया था तो उस समय युवराज सिंह कप्तान बन सकते थे । पर युवराज सिंह की फॉर्म की वजह से बाहर कर दिया था और उनसे उपकप्तानी तक छीन ले गई थी।इसलिए यहां भी युवराज सिंह को कप्तान मौका नहीं मिला।बता दें की युवराज सिंह बहुत ही बड़े खिलाड़ी हैं जो विस्फोटक बल्लेबाजी का जलवा 6 गेंदों में छह छक्के लगाकर दिखा चुके हैं।