प्राविधिक शिक्षा परिषद शनिवार को रिजल्ट जारी कर रही है, लेकिन शिक्षा विभाग की ओर से सभी अभ्यर्थियों को एक साथ नियुक्ति नहीं देकर तीन चरणों में नियुक्ति देने का निर्णय लिया गया है। अपर मुख्य सचिव एस राजू की ओर से शिक्षा निदेशक को इस बाबत दिए गए निर्देश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि स्कूलों में लगे गेस्ट टीचर्स को न हटाया जाए।
सहायक अध्यापकों के इन 3089 रिक्त पदों के लिए विभाग की ओर से 2014 में विज्ञप्ति जारी की गई थी। इसमें करीब 35 हजार बेरोजगारों ने आवेदन किया। बार-बार आवाज उठाने के बाद प्राविधिक शिक्षा परिषद ने एक साल बाद 29 मार्च 2015 को लिखित परीक्षा कराई, लेकिन अभी तक रिजल्ट घोषित नहीं किया।
हल्द्वानी निवासी ने दायर की थी याचिका
बार-बार आवाज उठाने के बाद भी प्राविधिक शिक्षा परिषद ने सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित नहीं किया तो हल्द्वानी (नैनीताल) निवासी रज्जन कफल्टिया ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की।
याचिका पर सुनवाई करते हुए 8 जनवरी 2015 को हाईकोर्ट ने 30 जनवरी तक 90 प्रतिशत रिजल्ट घोषित करने के निर्देश दिए। इसके बाद सरकार के पास रिजल्ट घोषित करने के अलावा कोई चारा नहीं बचा था। परिषद से चयनित इन शिक्षकों को सरकार ने अब चरणबद्ध नियुक्ति देने का फैसला लिया है।
-मुरली मनोहर भट्ट, अध्यक्ष एलटी रिजल्ट संघर्ष समिति
सहायक अध्यापकों का रिजल्ट शनिवार को घोषित कर दिया जाएगा। परिषद हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए 90 फीसदी पदों के लिए ही रिजल्ट घोषित करेगी।