राजनीति

31 अक्टूबर से पहले जिन किसानों को कर्ज माफी चाहिए वो की जाएगी: फडणवीस

किसानों की कर्ज माफी पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान दिया है. सीएम फडणवीस ने कहा कि 31 अक्टूबर से पहले जिन किसानों को कर्ज माफी चाहिए वो की जाएगी. फडणवीस ने कहा कि ये महाराष्ट्र के इतिहास की सबसे बड़ी कर्ज माफी होगी. यही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि वो किसानों से बातचीत के लिए तैयार हैं.

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर : मैच के दौरान खिलाड़ी की अचानक हुई मौत , क्रिकेट की दुनिया मे मचा हड़कंप

31 अक्टूबर से पहले जिन किसानों को कर्ज माफी चाहिए वो की जाएगी: फडणवीस

वहीं, सीएम फडणवीस ने विपक्ष पर किसानों को भड़काने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर निशाना लगा रहे हैं. उधर, फडणवीस सरकार में सहयोगी शिवसेना बुधवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में कर्जमाफी का मुद्दा उठाएगी.

बता दें कि महाराष्ट्र में कर्ज माफी को लेकर किसानों की हड़ताल जारी है. मंगलवार को महाराष्ट्र में किसानों की हड़ताल का छठा दिन और किसान पूर्ण कर्ज माफी की मांगों को लेकर अड़े हुए हैं. किसानों ने धमकी दी है कि राज्य के सरकारी दफ्तरों में ताला लगा रहे हैं. कई इलाकों में किसानों ने सरकारी दफ्तरों पर ताला लगाना शुरू भी कर दिया है, जिसके बाद सुरक्षा को सख्त कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी : श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले कप्तान कोहली ने इस भारतीय क्रिकेटर को बताया खा

इससे पहले सोमवार को नासिक में किसानों ने सीएम फडणवीस पर ‘धोखाधड़ी’ का आरोप लगाया और विरोध में उनका पुतला फूंका था. इसके अलावा लोगों ने पुणे, औरंगाबाद, धुले, सांगली, अहमदनगर, परभणी, सोलापुर, उस्मानाबाद और कोल्हापुर में सड़क जाम कर जुलूस निकाला. किसानों की हड़ताल के कारण यहां के इलाकों में रोजमर्रा की जरूरत की चीजों की कमी और कीमतों में वृद्धि हुई है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

 

Related Articles

Back to top button