व्यापार
31 दिसंबर से पहले बैंक खाताधारक जरूर कर लें ये काम, नहीं तो बंद हो जाएगा आपका एकाउंट
बैंक खाताधारकों के लिए बड़ी खबर है। अगर आपने जल्दी ऐसा नहीं किया तो आपका बैंक एकाउंट बंद हो जाएगा। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने बैंक एकाउंट को आधार से लिंक करने के लिए 31 दिसंबर आखिरी तारीख निर्धारित की है। ऐसे में आपको पास यह आखिरी मौका है।
पीएनबी धर्मपुर ब्रांच के अधिकारी एस के गुप्ता ने बताया कि, जल्द ही अपने खातों को आधार से लिंक कराएं नहीं तो आपका खाता बंद भी हो सकता है। सरकार ने तमाम सरकारी योजनाओ का लाभ लेने के लिए आधार को अनिवार्य कर दिया है।
इसके लिए सभी खातों को सबसे पहले बैंक खातों से लिंक कराया जा रहा है।प्रमुख फैसलों में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए पहले अंगूठे का निशान देना पड़ता था, लेकिन नए बदलाव के तहत अब आधार कार्ड ही मान्य होगा। पासपोर्ट के लिए आधार अनिवार्य है।