उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

शिविर के दूसरे दिन 310 लोगों ने कराया कोविड टीकाकरण

सैनिक नगर कालोनी में आयोजित शिविर में कोविड प्रोटोकाल के बारे में भी किया गया जागरूक

लखनऊ : रायबरेली रोड स्थित सैनिक नगर कालोनी में आयोजित कोविड टीकाकरण शिविर के दूसरे दिन रविवार को 310 लोगों ने कोविड टीकाकरण कराया। कालोनी के शत.प्रतिशत 12 साल से बड़े बच्चोंए युवाओं और बुजुर्गों का कोविड टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए दो दिवसीय टीकाकरण शिविर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सहयोग से आयोजित किया गया। यह जानकारी सैनिक नगर आवासीय जनकल्याण समिति के अध्यक्ष कर्नल आदि शंकर मिश्र ने दी। श्री मिश्र ने बताया कि रविवार को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक कालोनी के श्री जनकल्याणेश्वर मंदिर गली नम्बर.12 बी में कोविड टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान 310 लोगों का टीकाकरण किया गया। इनमें 270 लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन, 20 लोगों को कोवैक्सीन और 20 को कोरवेवैक्स लगाई गई ।

शिविर के पहले दिन शनिवार को 160 लोगों को वैक्सीन लगायी गयी थी। इस अवसर पर लोगों को यह भी बताया गया कि कोरोना एक बार फिर पाँव पसार रहा है, इसलिए कोविड टीका लगवाकर खुद के साथ घर.परिवार और समाज को सुरक्षित बनाएं। इसके साथ ही जरूरी कोविड प्रोटोकाल का भी पालन करें यानि घर से बाहर निकलें तो नाक और मुंह को मास्क से अच्छी तरह से ढककर रखेंए एक दूसरे से समुचित दूरी बनाकर रखें और समय.समय पर हाथों की स्वच्छता का पूरा ख्याल रखें।

यह शिविर अग्रवाल सभा दक्षिण के सहयोग से सैनिक नगर आवासीय जनकल्याण समिति और पार्थ चेरीटेबल सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित किया गया। कालोनीवासियों ने शिविर के आयोजन में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग को सराहा। इस अवसर पर कर्नल आरबी सिंह, पार्थ चेरीटेबल सोसायटी की अध्यक्ष अनीता सिंह राजपूत, भूपिंदर सिंह, एबीवीपी की ठाकुर नेहा सिंहए ओम प्रकाश, भूपिंदर सिंह, देवेंद्र सिंह, हिमांशु तिवारी आदि उपास्थित रहे।

Related Articles

Back to top button