टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

देश में कोरोना संक्रमण के 31,382 नए मामले, पिछले 24 घंटों में 318 मरीजों ने गंवाई जान

देशभर में कोरोना वायरस (Corona Virus) के 31,382 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या अब 3,35,94,803 हो गई है. जबकि इस दौरान 318 मरीजों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 4,46,368 पर पहुंच गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज अब घटकर 3,00,162 लाख हो गए हैं.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,65,696 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 55,99,32,709 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटों में देश भर में 32,542 लोगों ने कोरोना को मात दी, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3,28,48,273 हो गई है. वहीं एक्टिव केस (Active case) की संख्या फिलहाल 3,00,162 है.

वहीं, केरल (Kerala) में बीते दिन 19,682 कोरोना के मामले दर्ज किए गए और 152 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. राज्य में रोजान 15 हजार से ज्यादा मामले रिपोर्ट हो रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को 81.39 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन खुराक प्रदान की जा चुकी हैं. करीब 86 लाख डोज पाइपलाइन में हैं. राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास 4.23 करोड़ से ज्यादा शेष खुराक अभी भी उपलब्ध हैं.

कोरोना से जुड़े आंकड़ों पर एक नजर

कुल मामले: 3,35,94,803

एक्टिव मामले: 3,00,162

कुल रिकवरी: 3,28,48,273

कुल मौतें: 4,46,368

कुल वैक्सीनेशन: 84,15,18,026

Related Articles

Back to top button