राज्यस्पोर्ट्स

टोक्यो में बुधवार को मिले कोरोना के 3,177 मामले

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो में ओलंपिक चल रहा है. इसी बीच टोक्यो में कोरोना के 3,177 नए केस मिले है. ये अभी तक एक दिन में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले हैं. वैसे मंगलवार को 2,848 नए मामलों के रिकॉर्ड के बाद बुधवार को इससे भी ज्यादा नए केस निकले. वही ओलंपिक के आगाज के बाद ये पहला अवसर है, जब संक्रमण के दैनिक मामलों ने तीन हजार के आंकड़े से आगे हो गए है.

पिछले वर्ष के आगाज में महामारी फैलने के बाद जापान की राजधानी में संक्रमित लोगों का आंकड़ा दो लाख छह हजार 745 तक हो गया है. टोक्यो में ओलंपिक के आगाज से पहले 12 जुलाई से आपातकाल लागू है.

लोगों के विरोध और महामारी फैलने की आशंका से जुड़ी चिंताओं के बीच ओलंपिक पिछले हफ्ते शुक्रवार को शुरू हुए. विशेषज्ञों का बोलना है कि टोक्यो में संक्रमण के मामले वायरस के डेल्टा प्रकार से फैल रहे हैं जो काफी तेजी से फैलता है.

Related Articles

Back to top button