ज्ञान भंडार
318 मरीजों की आयुर्वेदिक पद्धति से जांच

इस मौके पर आईएसएम विभाग के मेडिकल अधिकारी बोधराज आयुष से संबंधित जानकारियां लोगों को उपलब्ध करवाई। डॉ. महेश शर्मा ने लोगों को योग और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। डॉ. अखिल गुप्ता ने लोगों आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों और दवाओं के इस्तेमाल की जानकारी दी।
शिविर के दौरान स्थानीय सरपंच जाकिर हुसैन और चेयरमैन बेली राम ने विभाग का आभार जताया। इस शिविर के दौरान मरीजों मे नि:शुल्क दवाएं भी वितरित की गईं। विभाग के एडीएमओ विक्रम जंवाल की देखरेख में शिविर लगाया गया।