32वीं दीनानाथ गुप्त सनबीम मीडिया बैडमिण्टन: चंदन, प्रशांत, पंकज और शैलेश सेमीफाइनल में
वाराणसी। गत विजेता चंदन रूपानी, उपजेता प्रशांत मोहन, पंकज त्रिपाठी और शैलेश चैरसिया यहां सिगरा स्टेडियम में आनन्द चंदोला खेल महोत्सव के तहत खेली जा रही 32वीं दीनानाथ गुप्त स्मृति सनबीम मीडिया बैडमिण्टन प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब के बैनर तले एवं सनबीम शिक्षण समूह के प्रायोजकत्व में रविवार को खेले गये बैडमिण्टन के एकल क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चंदन ने संदीप गुप्त को 21-13 से, प्रशान्त ने रविकर दूबे को 21-17 से, पंकज ने राजीव चौरसिया को 21-16 से और शैलेष चौरसिया ने अरूण मालवीय को कड़े मुकाबले में 21-19 से हराकर अंतिम चार का सफर तय किया।
इससे पूर्व खेले गये प्री क्वार्टर फाइनल में चंदन ने शंकरन चतुर्वेदी को 21-16 से, संदीप गुप्त ने अत्रि भारद्वाज को 21-4 से, राजीव चौरसिया ने विनय शंकर सिंह को 21-15 से, शैलेश चौरसिया ने आर संजय को 21-9 से, अरूण मालवीय ने पुष्पेन्द्र त्रिपाठी को 21-18 से, रविकर दूबे ने डा॰ जिनेश को 21-15 से और प्रशान्त मोहन ने निलाम्बुज तिवारी को 21-11 से पराजित किया। मैचों का संचालन मुख्य निर्णायक अनुपम शुक्ला की देखरेख में आनन्द कुमार पाण्डेय, शास्वत चक्रवाल, चंदन यादव, और अंकित मौर्य ने किया। एकल और लकी युगल का सेमीफाइनल और फाइनल मैच कल सुबह 11 बजे से खेले जायेंगे।