32 मिनट में खाइए यह पिज्जा, और पाइए 40 हजार का इनाम
खान-पान की चीजों में अक्सर आपने ऑफर्स के बारे में सुना होगा. कहीं पराठे, कहीं डोसा तो कहीं पूरा का पूरा बर्गर खाने पर इनाम देने बात आती है. हरियाणा के रोहतक में तो एक ढाबे पर तीन पराठे पर खाने पर 50 हजार का इनाम देने का दावा ढाबा मालिक करता है. जबकि मुरथल के रॉयल ढाबे पर इतना बड़ा एक पराठा मिलता है जिसे पूरा खाने पर ढाबा संचालक ने एक लाख तक का पुरस्कार रखा हुआ है.
इसी तर्ज पर आयरलैंड की राजधानी डबलिन के फेमस पिनहेड्स पिज्जा ने एक पिज्जा खाने पर 500 यूरो यानी 40 हजार 800 रुपये का प्राइज रखा है. इसे खाने की शर्त यह है कि यह पिज्जा प्रतिभागी को 32 मिनट में खाना होगा और 2 मिल्क शेक भी पीना होगा.
इस पिज्जा की मोटाई 32 इंच है. पिनहेड्स पिज्जा के मालिक एंथोनी कैली ने यह चैलेंज साल 2015 से शुरू किया था. तब पिज्जा खाने वाले व्यक्ति को 50 यूरो का तोहफा और फ्री में पिज्जा दिया जाता था. एंथोनी बताते हैं कि अब तक इस चैलेंज को कोई पूरा नहीं कर सका है. इसीलिए उन्होंने इस साल प्राइज मनी बढ़ाकर 500 यूरो कर दी है.
बता दें कि पिज्जा का साइज इतना बड़ा है कि 3 लोग मिलकर भी इसे पूरा नहीं खा सकते. वहीं इस चैलेंज को 100 लोग ट्राई कर चुके हैं, लेकिन किसी ने इतने बड़े पिज्जा को पूरा फिनिश नहीं किया है. डबलिन में इस पिज्जा चैलेंज को द नोटोरियस पिज्जा के नाम से जाता है.