राज्य

केरल में कोविड-19 के 32,801 नये मामले, 179 मरीजों की मौत

नई दिल्ली: केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 32,801 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर प्रदेश में 39.45 लाख हो गयी जबकि 179 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 20,313 पर पहुंच गयी। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। केरल में लगातार तीसरे दिन संक्रमण के नये मामलों की संख्या 30 हजार से अधिक रही है।

केरल में बृहस्पतिवार को 30,007 नये मामले सामने आए थे जबकि 25 अगस्त को कोरोना वायरस संक्रमण के 31,445 नये मामले दर्ज किए गए थे। केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 1,70,703 नमूनों की कोविड-19 जांच होने के साथ संक्रमण की दर बढ़कर 19.22 प्रतिशत हो गयी है। विज्ञप्ति के मुताबिक मलप्पुरम में कोविड-19 के सर्वाधिक 4,032 नये मरीज सामने आए।

इसके बाद त्रिशूर में 3,953, एर्णाकुलम में 3,627, कोझिकोड में 3,362 और कोल्लम में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,828 नये मामले सामने आए हैं। केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 18,573 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 37,30,198 हो गयी। राज्य में कोविड-19 उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,95,254 हो गयी है।

Related Articles

Back to top button