अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़फीचर्ड
3,29,246 रुपये की १ बोतल बीयर जानिए इसकी खासियत
आप आज दुनिया मे शराब के शौकीन लोगों का अंदाज़ा इसी बात से लगा सकते है कि 140 साल पहले बनाई गई बीयर की एक बोतल करीब 329,246 रुपये (33,00 पाउंड) में नीलाम हुई. यह बीयर बोतल आर्कटिक अभियान के लिए बनाई गई थी। यह इसकी अनुमानित कीमत से पांच गुना ज्यादा मूल्य पर नीलाम हुई है। अलसोप्स आर्कटिक अले नाम की यह बीयर स्टेफोर्डशियर के बर्टन अपॉन टै्रंट में 1875 में सर जॉर्ज नारेस की अगुवाई वाले अभियान के लिए बनाई गई थी. स्टेफोर्डशियर में गोबोवेन के एक गेराज में एक बॉक्स में यह बीयर मिली।
पहले व्हाइटचर्च के ट्रेवनिओ एंड डीन में एक नीलामी में इस बीयर के 59,862 रुपये (लगभग 600 पाउंड) में बिकने की उम्मीद कटाई जा रही थी। इस बीयर को स्कॉटलैंड के एक निजी संग्रहकर्ता ने फोन के जरिए लगाई गई बोली से खरीदा है। जो इसकी अनुमानित कीमत से कही ज्यादा है।