

दंगल व लंगर समिति के अध्यक्ष रमेश पहलवान ने बताया कि पुरूष भार वर्ग में 57, 68, 80 व 80 किग्रा से अधिक भार वर्ग में और महिला भार वर्ग में 55 व 63 किग्रा भार वर्ग में प्रतियोगिता होगी। इस प्रतियोगिता में प्रत्येक भार वर्ग में पहला पुरस्कार 15 हजार रूपए का है। इसी के साथ द्वितीय पुरस्कार 10 हजार रूपए औरी तृतीय पुरस्कार 3,500 रूपए का दिया जाएगा। इच्छुक पहलवान अपनी टीम की इंट्री 24 दिसम्बर को शाम पांच बजे तक रवि अवस्थी (मोबाइल नः 9839232261) पर सम्पर्क करके करवा सकते है।
इससे पहले 24 दिसम्बर को लखनऊ के पहलवानों की पुरूष वर्ग की कुश्ती प्रतियोगिता होगी जिसमें 57, 61, 65, 70 और 74 किग्रा भार वर्ग के मुकाबले होंगे। भाग लेने के इच्छुक पहलवानों को अपना पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट व ड्राइविंग लाइसेंस) साथ में लाना होगा। इसमें लखनऊ कुश्ती महासंघ (सम्बद्ध भारतीय कुश्ती महासंघ) द्वारा मेडल व पहले, दूसरे व तीसरे स्थान का भी प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा।